BMC Elections 2026: देश की सबसे अमीर महानगरपालिका, बीएमसी के चुनावी रण का आज निर्णायक दिन है. निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के अनुसार, आज 2 जनवरी को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है, दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपने पर्चे वापस ले सकते हैं, जिसके बाद चुनावी मैदान में डटे अंतिम प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी जाएगी. इस प्रक्रिया के बाद ही स्पष्ट होगा कि पार्टियों के आधिकारिक उम्मीदवारों के सामने कितने 'बागी' या निर्दलीय प्रत्याशी चुनौती पेश कर रहे हैं.
23 से 30 दिसंबर तक चली नामांकन प्रक्रिया
बीएमसी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर 2025 तक चली थी. इस दौरान मुंबई के 227 वार्डों के लिए कुल 2,500 से अधिक उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए. इसके बाद 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की गई.आज का दिन राजनीतिक दलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि दिग्गज नेता अपने-अपने क्षेत्रों में नाराज बागियों को मनाने और गठबंधन के समीकरणों को सुरक्षित करने की कोशिशों में जुटे हैं. यह भी पढ़े: BMC चुनाव के 227 सीटों के लिए 2,516 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, 11,392 फॉर्म वितरित किए गए थे
15 जनवरी को मतदान और 16 को परिणाम
मुंबई की सभी 227 सीटों पर आगामी 15 जनवरी को मतदान होना है, जिसके नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार का मुकाबला बहुकोणीय और दिलचस्प है. एक तरफ सत्तारूढ़ 'महायुति' (भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट) है, तो दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की मनसे (MNS) के बीच हुआ नया गठबंधन है. वहीं कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर की वीबीए (VBA) भी एक साथ मैदान में हैं.
सीट शेयरिंग: कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है चुनाव?
राजनीतिक दलों के बीच हुए सीट शेयरिंग के समझौते के आधार पर चुनावी मैदान की तस्वीर कुछ इस प्रकार है:
-
भारतीय जनता पार्टी (BJP): सबसे ज्यादा 137 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है.
-
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट): गठबंधन के तहत 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
-
शिवसेना (UBT): उद्धव ठाकरे की पार्टी करीब 93 सीटों पर दावेदारी पेश कर रही है.
-
कांग्रेस (INC): पार्टी ने 87 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
-
मनसे (MNS): राज ठाकरे की पार्टी 36 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
-
अन्य: अजित पवार की एनसीपी (NCP) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कई सीटों पर स्वतंत्र रूप से अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
2017 के बाद होने जा रहा है चुनाव
देश की सबसे बड़ी और सबसे अमीर महानगर पालिका BMC के लिए 2017 के बाद यानी लगभग 8 साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव में महा-युति के साथ ही उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, जो करीब 20 साल बाद एक साथ आए हैं, सत्ता पर जीत का दावा कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियाँ भी जीत का दावा कर रही हैं और पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर रही हैं.













QuickLY