Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team 2nd ODI Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबलाआज यानी 23 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले वनडे में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर 1-0 से बढ़त बना ली हैं. ऐसे में दूसरे वनडे में मेहमान टीम को हराकर श्रीलंका की नजरें सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने पर होगी. Sri Lanka vs West Indies ODI Head To Head: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच वनडे में किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम पहले वनडे हारने के बाद दूसरे वनडे को जीतना की कोशिश करेगी और सीरीज पर बराबरी 1-1 की बराबरी करना चाहेगी. श्रीलंका की कमान चैरिथ असलांका के हाथों में होगी. जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी शाई होप करेंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
West Indies Innings has been ended on 189/10 (36 overs)
Sherfane Rutherford maked 80 runs .
Gudakesh Motie maked 50 runs .
W. Hasaranga took 4 wickets.
Target for Srilanka is 190 #SLvWI #SLvsWI #WIvSL #SrilankaCricket #WestIndiesCricket #WaninduHasaranga pic.twitter.com/n49Xn3fSLg
— Sports Valley (@SportszValley) October 23, 2024
इस बीच दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश के चलते 44-44 ओवर का मुकाबला तय किया गया. दूसरे वनडे में श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 58 रन पर टीम के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. शेरफेन रदरफोर्ड को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया.
दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44 ओवरों में महज रन बनाकर सिमट गई. वेस्टइंडीज की तरफ से शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 80 रनों की शानदार पारी खेली. शेरफेन रदरफोर्ड के अलावा गुडाकेश मोती ने नाबाद 50 रन बनाए.
श्रीलंका की टीम को महेश थीक्षणा ने पहली सफलता दिलाई. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वानिंदु हसरंगा के अलावा महेश थीक्षाना और असिथा फर्नांडो ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 44 ओवर में 190 रन बनाने हैं. श्रीलंका की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.