Sri Lanka vs West Indies ODI Head To Head: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच वनडे में किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
SL vs WI (Photo: @windiescricket/@OfficialSLC)

Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team ODI Head To Head Record: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया. ऐसे में दूसरे वनडे में मेहमान टीम को हराकर श्रीलंका की नजरें सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम पहले वनडे हारने के बाद दूसरे वनडे को जीतना की कोशिश करेगी और सीरीज पर बराबरी 1-1 की बराबरी करना चाहेगी. श्रीलंका की कमान चैरिथ असलांका के हाथों में होगी. जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी शाई होप करेंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. यह भी पढें: SL vs WI 2nd ODI 2024 Live Streaming: दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्जा जामने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका, वेस्टइंडीज की नजरें वापसी करने पर होगी, यहां यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम वनडे में अब तक 66 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें श्रीलंका ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि वेस्टइंडीज को 31 मुकाबलों जीत नसीब हुई है. इसके अलावा तीन मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में हेड टू हेड रिकॉर्ड से इतना साफ़ होता है दोनों टीमों के बीच वनडे में कड़ी टक्कर होती है. किसका एक टीम का पलड़ा भारी कहना उचित नहीं होगा। हालांकि इस समय श्रीलंका की टीम अपने होम कंडीशन में ज्यादा मजबूत मानी जाती है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो वेस्टइंडीज ने तीन में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को दो में जीत मिली है.

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका टीम: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, जेफरी वांडरसे, निशान मदुशका, जेनिथ लियानाज, मोहम्मद शिराज, चामिंडु विक्रमसिंघे

वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, मैथ्यू फोर्डे , जेडेन सील्स, शमर जोसेफ, ज्वेल एंड्रयू