Sri Lanka Beat West Indies, 2nd ODI Scorecard: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से रौंदा, चरित असलांका ने खेली कप्तानी पारी, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें SL बनाम WI मैच का स्कोरकार्ड
चैरिथ असलांका (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team 2nd ODI Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबलाआज यानी 23 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे वनडे में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर 2-0 से बढ़त बना ली हैं. श्रीलंका की कमान चैरिथ असलांका के हाथों में हैं. जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी शाई होप कर रहे हैं. Sri Lanka vs West Indies, 2nd ODI 1st Inning Scorecard: दूसरे वनडे में श्रीलंका गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की तोड़ी कमर, वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 189 रनों की सिमटी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इस बीच दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश के चलते 44-44 ओवर का मुकाबला तय किया गया. दूसरे वनडे में श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 58 रन पर टीम के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. शेरफेन रदरफोर्ड को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया.

दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44 ओवरों में महज रन बनाकर सिमट गई. वेस्टइंडीज की तरफ से शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 80 रनों की शानदार पारी खेली. शेरफेन रदरफोर्ड के अलावा गुडाकेश मोती ने नाबाद 50 रन बनाए. श्रीलंका की टीम को महेश थीक्षणा ने पहली सफलता दिलाई. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वानिंदु हसरंगा के अलावा महेश थीक्षाना और असिथा फर्नांडो ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.

यहां देखें SL बनाम WI मैच का स्कोरकार्ड:

श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 44 ओवर में 190 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 25 रन पर टीम को दो बड़े झटकें लगे. श्रीलंका की टीम ने महज 38.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रीलंका की तरफ से कप्तान चरित असलांका ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली.

चरित असलांका ने महज 61 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली. चरित असलांका के अलावा सदीरा समरविक्रमा और निशान मदुष्का ने 38-38 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम को अल्जारी जोसेफ ने पहली कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. अल्जारी जोसेफ के अलावा गुडाकेश मोती और रोस्टन चेज़ ने एक-एक विकेट झटकें. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला शनिवार यानी 26 अक्टूबर को खेला जाएगा.