
Women Batters With All Formats Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 28 जून 2025( शनिवार) को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड महिला टीम को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 97 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना ने न सिर्फ टीम को बड़ी जीत दिलाई, बल्कि इतिहास भी रच दिया. मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए महिला क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज़ बन गईं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 210/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। मंधाना और शैफाली वर्मा (20 रन) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. इसके बाद मंधाना ने हरलीन देओल (43 रन) के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की। मंधाना अंतिम ओवर में सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में कैच दे बैठीं. जानिए कौन हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने वाली श्री चरणी? इंग्लैंड के खिलाफ टी20I डेब्यू में 4 विकेट लेकर मचाई तांडव
जवाब में इंग्लैंड की टीम 14.5 ओवर में सिर्फ 113 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से डेब्यूटेंट श्री चारणी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए. उन्होंने नैट स्किवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल को आउट किया.
स्मृति मंधाना ने इतिहास की पंक्तियों में बनाई जगह
स्मृति मंधाना का यह शतक भारतीय महिला टी20 इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 2018 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे. टी20 में एक शतक के अलावा मंधाना ने 7 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 102 वनडे में 11 शतक बनाए हैं. वह अब महिला क्रिकेट इतिहास में उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए हैं.
जानिए वो पांच महिला खिलाड़ी जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में लगाए शतक
1. स्मृति मंधाना (भारत): स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 112 रनों की पारी खेलकर भारतीय महिला टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 2018 महिला टी20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों में 103 रन बनाए थे. मंधाना के नाम अब एक टी20 शतक के अलावा सात टेस्ट मैचों में दो शतक और 102 वनडे मुकाबलों में 11 शतक दर्ज हैं. वह तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बन चुकी हैं.
2. हीथर नाइट (इंग्लैंड): इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट के नाम तीनों फॉर्मेट में कुल पांच शतक हैं. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 970 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 168 है. उनका औसत 42.17 का रहा है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 149 मैचों में 4,037 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. टी20 प्रारूप में उन्होंने 132 मैच खेले हैं और 2020 टी20 विश्व कप में थाईलैंड के खिलाफ 108* रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी.
3. टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड): टैमी ब्यूमोंट के नाम तीनों फॉर्मेट में कुल 14 शतक हैं, जिनमें से 12 सिर्फ वनडे में आए हैं. उन्होंने 129 वनडे मैचों में 4,487 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 168* रन है, जो जून 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ तॉनटन में आया था. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 11 मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 208 रन बनाए थे. टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तॉनटन में 116 रन की पारी भी उनके नाम एक शतक है.
4. लौरा वूलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वूलवार्ट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10 शतक 8 वनडे में और एक-एक टेस्ट व टी20 में हैं. उन्होंने 107 वनडे मुकाबलों में 4,519 रन बनाए हैं और उनका औसत 49.11 है। उनका सर्वोच्च स्कोर 184* रन है जो अप्रैल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ आया था. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने चार मैच खेले हैं और जून 2024 में भारत के खिलाफ चेन्नई में 122 रन बनाए थे। टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 102 है, जो मार्च 2024 में श्रीलंका के खिलाफ बेनोनी में आया.
5. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेथ मूनी तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाली इकलौती ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल छह शतक हैं. उन्होंने 8 टेस्ट में 559 रन बनाए हैं, जिसमें जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेला गया 106 रन का शतक शामिल है. वनडे में उन्होंने 82 मैचों में 2,553 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 है. टी20 में मूनी ने 112 मुकाबलों में 3,381 रन बनाए हैं और दो शतक जमाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 117* है, जो उन्होंने नवंबर 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ कैनबरा में 70 गेंदों पर बनाया था। इस पारी में उन्होंने 19 चौके और एक छक्का लगाया था.