Singapore National Cricket Team vs Saudi Arabia National Cricket Team Match Scorecard: सऊदी अरब राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम सिंगापुर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मलेशिया चतुष्कोणीय टी20आई सीरीज़ 2025 का चौथा टी20 मुकाबला 25 अप्रैल(शुक्रवार) को खेला जा रहा हैं. मलेशिया क्वाड्रैंगुलर टी20I सीरीज़ 2025 के चौथे मुकाबले में सऊदी अरब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिंगापुर के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए. इस मुकाबले में सऊदी की ओर से ओपनिंग जोड़ी ने ज़बरदस्त शुरुआत दी और टीम को एक मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया. यह भी पढ़ें: क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ 2025 में सिंगापुर से भिड़ेगी सऊदी अरब टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत में लाइव प्रसारण
फैसल खान और अब्दुल वहीद की तूफानी पारियां
सऊदी अरब के लिए फैसल खान ने मात्र 28 गेंदों पर 62 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उन्होंने स्ट्राइक रेट 221.43 के साथ खेलते हुए विपक्षी गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी. वहीं अब्दुल वहीद ने 34 गेंदों पर 55 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की जो टीम के स्कोरबोर्ड को रफ्तार देने में निर्णायक साबित हुई.
मध्यक्रम की धीमी रफ्तार और हार्श वेंकटाराम की कहर बरपाती गेंदबाज़ी
टॉप ऑर्डर के बाद हालांकि सऊदी अरब का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। टीम के कप्तान वाजी उल हसन 21 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं मोहम्मद हिशाम शेख ने 12 गेंदों में 12 रन और अब्दुल मनन अली ने 13 गेंदों पर 18 रन बनाए. सिंगापुर के लिए हार्श वेंकटाराम ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट झटके और सऊदी अरब की पारी को अंतिम ओवरों में रोकने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा मुहम्मद काशिफ अली खान ने भी 2 विकेट चटकाए.
सऊदी अरब की पारी – 179/8 (20 ओवर)
-
टॉप स्कोरर: फैसल खान (62 रन, 28 गेंद), अब्दुल वहीद (55 रन, 34 गेंद)
-
गेंदबाज़ी में सर्वश्रेष्ठ: हार्श वेंकटाराम – 4 ओवर, 21 रन, 4 विकेट
अब सिंगापुर को यह मुकाबला जीतने के लिए 180 रन बनाने होंगे. हालांकि, सऊदी अरब की तरफ से मिले बड़े लक्ष्य के सामने सिंगापुर की राह आसान नहीं रहने वाली है. मौजूदा स्थिति में लाइव विन प्रॉबेबिलिटी के मुताबिक सऊदी अरब की जीत की संभावना 93% बताई जा रही है.













QuickLY