MS Dhoni Birthday Special: महेंद्र सिंह धोनी... एक नाम, जो क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर आज भी राज करता है. 'थाला', 'कैप्टन कूल', 'आईसीसी हॉल ऑफ फेमर', और सबसे सफल भारतीय कप्तानों में से एक, एमएस धोनी ने 7 जुलाई 2025 को अपना 44वां जन्मदिन मनाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सहित दुनिया भर से फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों ने इस महान खिलाड़ी को शुभकामनाएं दीं. इस खास मौके पर आइए नज़र डालते हैं एमएस धोनी की अब तक की कुछ सबसे यादगार और ऐतिहासिक पारियों पर, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट इतिहास का अमर नायक बना दिया. जन्मदिन मुबारक हो एमएस धोनी! 44 वर्ष के हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान, BCCI ने दी शुभकामनाएं
91* बनाम श्रीलंका, 2011 वर्ल्ड कप फाइनल
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में जब पूरा देश जीत का सपना देख रहा था, तब धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 91* रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने नुवान कुलशेखरा की गेंद पर अंतिम छक्का लगाकर भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप जिताया. यह पारी न केवल रन बनाने के लिहाज़ से बल्कि भावनात्मक दृष्टिकोण से भी हर भारतीय के दिल में बसी हुई है.
183* बनाम श्रीलंका, 2005
स्थान: जयपुर
यह धोनी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी वनडे पारी थी. उन्होंने 145 गेंदों पर 183 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 15 चौके और 10 छक्के शामिल थे. यह पारी उस दौर में भारतीय क्रिकेट को एक नया आक्रामक चेहरा देने वाली थी. विकेट के पीछे चुप रहने वाले इस खिलाड़ी ने बल्ले से दहाड़ मचाई थी.
224 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
स्थान: चेन्नई
टेस्ट क्रिकेट में धोनी की यह सबसे बड़ी पारी रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में धोनी ने 265 गेंदों में 224 रन बनाए। उनकी इस पारी में 24 चौके और 6 छक्के शामिल थे. यह पारी न केवल भारत की जीत में निर्णायक रही बल्कि धोनी के टेस्ट कौशल का भी प्रमाण थी.
113* बनाम पाकिस्तान, 2012
स्थान: चेन्नई
एक वक्त पर भारतीय टीम 29 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. वहां से आकर धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 113 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 227 तक पहुंचाया. इस मुश्किल स्थिति में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जड़े। यह उनकी सबसे बहादुर पारियों में से एक मानी जाती है.
124 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2009
स्थान: नागपुर
ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ धोनी ने 107 गेंदों में 124 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. यह पारी दिखाती है कि कैसे धोनी टीम को न सिर्फ संभालते थे, बल्कि अपनी मौजूदगी से विपक्षी टीम पर दबाव भी बनाते थे.
जन्मदिन का जश्न: केक काटा, दोस्तों को अपने हाथों से खिलाया
MS Dhoni celebrating his 44th Birthday 😍❤️ pic.twitter.com/SYVATE9FUG
— ` (@WorshipDhoni) July 7, 2025
धोनी ने अपना 44वां जन्मदिन सादगी के साथ लेकिन खास अंदाज़ में मनाया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने केक काटा और अपने दोस्तों को अपने हाथों से खिलाया. इस वीडियो ने फैन्स के दिलों में फिर से पुरानी यादें ताज़ा कर दीं. महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर प्रेरणा, नेतृत्व और शांतचित्तता की मिसाल है. वह न केवल भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफियां दिलाने वाले इकलौते कप्तान हैं, बल्कि युवाओं के लिए एक आदर्श भी हैं.













QuickLY