4 अगस्त को दुनियाभर में फ्रेंडशप डे (Friendship Day) का त्योहार मनाया जाएगा. इस खास अवसर से ठीक एक दिन पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की यादें तजा की. सचिन और विनोद बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने ही क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर से ट्रेनिंग ली थी. बीच में दोनों क बीच अनबन की खबरें सामने आई थी मगर अब फिर से दोनों सच्चें यार बन चुके हैं. इस खास दोस्ती को याद करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने ट्विटर पर एक खास फोटो शेयर की.
सचिन द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उन्होंने विनोद के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और दोनों एक मैदान में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि, "कांब्लया, मुझे स्कूल के दिनों की हमारी ये फोटो मिली. मुझे बहुत कुछ याद आ गया और मेरा इसे शेयर करने का मन हुआ." विनोद कांबली ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि, "मेरी भी बहुत यादें ताजा हो गई, मास्टर! आपको याद है...एक बार जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे और एक पतंग पिच पर आ गिरी थी. मैं पतंग उड़ाने लगा था. आपने आचरेकर सर को आते हुए देखा लेकिन मुझे बताया नहीं. इसके बाद हम दोनों जानते हैं कि क्या हुआ."
This brought back memories, Master!😀
You remember this one time when we were batting & a kite fell on the pitch. I took the kite & started flying it.
You saw Achrekar Sir coming my way but didn’t tell me and we both know what happened next! 😡 🥊
Aathavtay ka? https://t.co/42a0pvoQd3
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) August 3, 2019
यह भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर शेयर किया ऑटोमैटिक कार चलाने का अनुभव, देखें वीडियो