South Africa Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team 1st ODI 2024 Dream11 Team Prediction: साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज का पहला वनडे 4 दिसंबर को खेल जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किम्बरली के डायमंड ओवल में खेला जाएगा. आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 का हिस्सा है. इंग्लैंड की महिला टीम वर्तमान में आईसीसी महिला वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम चौथे स्थान पर है. इससे पहले टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया. अब सभी की निगाहें वनडे सीरीज पर बनी है. यह भी पढें: South Africa vs Sri Lanka 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी साउथ अफ्रीका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
स्टार ऑलराउंडर मारिजान कैप और तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका टी20 सीरीज में आराम दिए जाने के बाद वनडे सीरीज के लिए वापसी करेंगे। हालांकि मेजबान टीम को स्कूल की परीक्षाओं के कारण ऑलराउंडर सेशनी नायडू की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कमान एक बार फिर लॉरा वोल्वार्ड्ट के हाथों में होगी, जबकि नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्रायोन और सुने लुस जैसी खिलाड़ी भी 50 ओवर की सीरीज में अहम भूमिका निभा सकती हैं.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
टोटल | मैच | साउथ अफ्रीका महिला टीम जीत | इंग्लैंड महिला टीम जीती | कोई परिणाम नहीं | टाई |
---|---|---|---|---|---|
टोटल मैच | 70 | 34 | 30 | 5 | 1 |
पिछले 5 मैच | 5 | 1 | 4 | 0 | 0 |
पिच रिपोर्ट
डी बीयर्स डायमंड ओवल की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की उम्मीद है. पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल है, लेकिन मैच आगे बढ़ने पर गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है खासकर स्पिनरों को. यह मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि तापमान गिरने के साथ पिच पर कुछ अतिरिक्त हलचल हो सकती है. इसलिए, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए.
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
लौरा वोलवार्ट एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतीं हैं. इसके अलावा तज़मिन ब्रिट्स और एनेके बॉश को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के अच्छा विकल्प होंगी. वहीं इंग्लैंड की ओर से कप्तान डैनी वायट-हॉज, हीथर नाइट, तमी बीयॉमोंट और सोफिया डंकी को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. खासकर सोहीथर नाइट और डैनी वायट-हॉज दोनों ही अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकती हैं. तमी बीयॉमोंट भी एक अच्छा विकल्प होंगे.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में इंग्लैंड की एमी जोन्स को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. इसके अलावा मीक डि रिडर को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. साउथ अफ्रीका की ओर से मारिज़ाने कप एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतीं हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा नदीन डि क्लर्क और सुन लूस एक अच्छा विकल्प होंगी. इंग्लैंड की ओर से नैट सिवर-ब्रंट और ऐलिस कैप्सी अच्छा विकल्प होंगी. इसके अलावा गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, नॉनकुलुलेको म्लाबा, आयाभोंगा खाका इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: मीक डि रिडर. इसके अलावा एमी जोन्स का भी विकल्प है. (दोनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में एक ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: डैनी वायट-हॉज, लौरा वोलवार्ट, हीथर नाइट(तमी बीयॉमोंट, सोफिया डंकी, तज़मिन ब्रिट्स और एनेके बॉश अपनी चॉइस के अनुसार परिवर्तन कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: मारिज़ाने कप, नैट सिवर-ब्रंट, ऐलिस कैप्सी, नदीन डि क्लर्क
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन और नॉनकुलुलेको म्लाबा.
कप्तान और उपकप्तान: नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), मारिज़ाने कप (उपकप्तान).
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोलवार्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, नदीन डि क्लर्क, मीक डि रिडर (विकेटकीपर), मारिज़ाने कप, एनेके बॉश, अनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायन, सुन लूस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, आयाभोंगा खाका.
इंग्लैंड: तमी बीयॉमोंट, सोफिया डंकी, डैनी वायट-हॉज, नैट सिवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), ऐलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर.