South Africa vs Sri Lanka 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी साउथ अफ्रीका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
SA vs SL (Photo: @OfficialSLC/@ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test 2024 Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 5 दिसंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गकबेर्हा(Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क(St George's Park) में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका ने 233 रनों से पटकनी दी. इस मैच में श्रीलंका को 516 रनों का टारगेट मिला था. जवाब में श्रीलंका की टीम 79.4 ओवर में 282 रनों पर सिमट गई. इसके साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. अब साउथ अफ्रीका की नजरें दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की दूसरी टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के इरादे से उतरेगी. यह टेस्ट मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 2nd Test 2024 Day 4 Scorecard: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया, सीरीज में की 1-1 की बराबरी, ताइजुल इस्लाम ने झटके 5 विकेट

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट कब खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुक़ाबला 5 दिसंबर गुरुवार  को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे गकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट कहां देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टेस्ट मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम (विकेटकीपर), गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर) ), काइल वेरिन (विकेटकीपर)

श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलान रत्नायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, कासुन राजिथा.