OVL Beat LDN, 26th Match The Hundred Women's: द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता 2024 का 26वां मैच आज ओवल इनविंसिबल्स महिला (Oval Invincibles Women) बनाम लंदन स्पिरिट महिला (London Spirit Women) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स ने लंदन स्पिरिट की टीम को आठ विकेट से हराया दिया हैं. OVL vs LDN, 26th Match The Hundred Women's Live Streaming In India: आज ओवल इनविंसिबल्स और लंदन स्पिरिट के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इससे पहले ओवल इनविंसिबल्स की कप्तान लॉरेन विनफील्ड-हिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्पिरिट महिला की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर आठ विकेट खोकर 120 रन बनाए. लंदन स्पिरिट की तरफ से दीप्ति शर्मा ने नाबाद 46 रनों की शानदार पारी खेली. ओवल इनविंसिबल्स की ओर से सोफिया स्मेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम की. ओवल इनविंसिबल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 100 गेंदों पर 121 रन बनाने थे.
It's a London Derby victory for Oval Invincibles 🎉👏🩵#TheHundred pic.twitter.com/ADpNBFXVm5
— The Hundred (@thehundred) August 11, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 91 गेंदों पर दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ओवल इनविंसिबल्स की तरफ से कप्तान लॉरेन विनफील्ड-हिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाए. लंदन स्पिरिट महिला की ओर से सारा ग्लेन और डेनिएल गिब्सन ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट ली.