NZ W vs SL W 3rd T20 2025 Scorecard: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 बारिश के कारण हुआ रद्द, सीरीज 1-1 की बराबरी पर हुई खत्म
NZ vs SL (Photo: @WHITE_FERNS/X)

New Zealand Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team 3rd T20I 2025 Scorecard: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 18 मार्च को डुनेडिन (Dunedin) के यूनिवर्सिटी ओवल (University Oval) में खेला गया. यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और रद्द हो गया. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 101 रन बनाई. फिर इसके बाद बारिश हुई. जिसके कारण मैच दोबारा शुरू नही हो सका. तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापट्टू प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गई. जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.

यह भी पढें: How To Watch NZ vs PAK 2nd T20I 2025 Live Telecast: जानिए कब, कहां और कैसे देखें पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मुकाबले का टीवी पर लाइव प्रसारण

सीरीज की बात करें तो पहले टी20 में श्रीलंका ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हराया। इस मैच में 18.5 ओवर में न्यूजीलैंड महिला टीम 101 रन पर सिमट गई. जवाब में श्रीलंका की टीम 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ली. लेकिन दूसरे टी20 में जबरदस्त वापसी करते हुए न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 7 -विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज में 1-1 की बराबरी की. इस मैच में मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी 113 रन ही बना सकी. जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ली.

दोनों टीमों के बीच इससे पहले वनडे सीरीज खेली गई. जिसे न्यूजीलैंड ने 2-0 से अपने नाम किया. जबकि एक मैच में बारिश के कारन रद्द हो गया. श्रीलंका की टीम को इस दौरे पर बस एक जीत नसीब हुई.

img