
New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 1st ODI Match Live Streaming: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला शनिवार यानी 29 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेपियर (Napier) के मैकलीन पार्क स्टेडियम (McLean Park Stadium) में भारतीय समयानुसार देर रात 3:30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली गई. न्यूजीलैंड की टीम ने 4-1 से यह सीरीज अपने नाम कर ली. अब वनडे सीरीज (ODI Series) में पाकिस्तान की टीम अपनी लाज बचना चाहेगी. इस टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान टॉम लैथम (Tom Latham) के कंधों पर थीं. जबकि, पाकिस्तान की अगुवाई मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) करेंगे. New Zealand vs Pakistan ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन
दोनों टीमें 29 मार्च से वनडे सीरीज में टकराएंगी. वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में दो दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की वापसी होगी. ये दोनों धुरंधर टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे.चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था. पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेलने गई थी. इस टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs NZ Head To Head)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 119 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 61 मुकाबले अपने नाम किए है. न्यूजीलैंड की टीम को 54 मैच में जीत हासिल हुई है, जबकि 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला और 1 मैच बराबरी पर रहा हैं.
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ ODI Series) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार यानी 29 मार्च को नेपियर में खेला जाएगा. भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण सुबह 3:30 बजे से होगा. सीरीज का दूसरा वनडे 02 अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 05 अप्रैल को माउंट मानुगेई में होगा.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार यानी 29 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार देर रात 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का टॉस आधे घंटे पहले होगा.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं?
बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबले को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, माकइल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मिच हे, डैरिल मिचेल, मोहम्मद अब्बास, विल ओरुड़की, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, .
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, तैय्यब ताहिर.