LPL 2020: हर्शल गिब्स ने बीच सीजन में ही छोड़ा कोलंबो किंग्स का साथ, जानें क्या है कारण
हर्शल गिब्स (Photo Credits: Instagram)

LPL 2020: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व स्टार बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने लंका प्रीमियर लीग 2020 (Lanka Premier League 2020) के बीच सीजन में ही कोलंबो किंग्स (Colombo Kings) का साथ छोड़कर अपने देश जानें का फैसला लिया है. दरअसल गिब्स की मां, भाई और बहन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की चपेट में आ गई थीं. मौजूदा समय में उनकी मां हॉस्पिटल में एडमिट हैं और कोरोना से जंग लड़ रही हैं. इसके अलावा उनकी बहन कोविड-19 से रिकवर हो रही हैं, जबकि उनके भाई कोरोना के खातिर ही हॉस्पिटल में भर्ती थे. गिब्स ने इसलिए लंका प्रीमियर लीग के बीच सीजन में ही कोलंबो किंग्स का साथ छोड़कर देश वापस आने का फैसला लिया है.

बता दें कि लंका प्रीमियर लीग 2020 में वह कोलंबो किंग्स के मुख्य कोच थे. गिब्स की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने आठ मुकाबलों में से छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया था. टीम को अपना अगला मुकाबला सेमीफाइनल में गॉल ग्लेडिएटर्स (Gaul Gladiators) के साथ खेलना है.

यह भी पढ़ें- शराब के नशे में आज ही के दिन हर्शल गिब्स ने खेली थी सबसे बड़ी करिश्माई पारी, अफ्रीका ने रचा था इतिहास

हर्शल गिब्स के लंका प्रीमियर लीग से बाहर होने की पुष्टि टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) और टीम मालिकों ने भी की है. टीम प्रबंधन ने बताया कि गिब्स ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें तुरंत ही साउथ अफ्रीका रवाना होना है.