IPL Eliminator 2022, LSG vs RCB: लखनऊ और आरसीबी के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस (Eden Garden) में खेला जाएगा. आरसीबी ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. इस मुकाबले में जो भी टीम जीती उसे दूसरा क्वालीफायर खेलने को मिलेगा जहां उसका सामना पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) से 27 मई को होगा, वहीं हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो जाएगा. IPL Eliminator 2022, LSG vs RCB Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ और आरसीबी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

केएल राहुल के अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर थी. वहीं फाफ डु प्‍लेसिस के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की टीम मुंबई के दिल्‍ली पर जीतने के बाद प्‍लेऑफ में चौथे स्‍थान पर रहते हुए क्‍वालीफाई कर सकी. आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाजों का सामना लखनऊ के युवा तेज गेंदबाजों आवेश खान और मोहसिन खान से होगा. इनके अलावा लखनऊ के पास दुष्मंता चामीरा और जैसन होल्डर जैसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं.

लखनऊ के सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और क्विंटोन डिकॉक शानदार फॉर्म में हैं. इस सीजन में ये सलामी जोड़ी सबसे कामयाब जोड़ी रही है. लखनऊ की टीम के पास मध्यक्रम और निचले क्रम में अच्छे बल्लेबाज नहीं है.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

केएल राहुल

केएल राहुल लखनऊ की टीम के कप्तान है. इस समय केएल राहुल शानदार लय में हैं. केएल राहुल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 537 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतकीय पारियां भी शामिल है. इस मैच में भी लखनऊ की टीम को केएल राहुल से काफी उम्मीदें होगी.

फाफ डु प्लेसिस

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अभी तक आरसीबी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 14 मैचों में 443 रन बनाए जिसमें एक 96 और 88 रन की शानदार पारी भी शामिल है. पिछले मैच में यह खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. इस मैच में यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लिविस, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान और मनन वोहरा.