आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया के एल राहुल का कोलाज- क्या आप इसमें ढूंढ सकते हैं विराट कोहली का चेहरा
आईसीसी ने सोशल मीडिया पर के एल राहुल का कोलाज शेयर कर पूछा सवाल (Photo Credits: Twitter/ICC)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने बुधवार यानि आज ट्विटर (Twitter) और फेसबुक (Facebook) पर भारतीय टीम के सीमित ओवरों के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (K. L. Rahul) का एक कोलाज शेयर करते हुए क्रिकेट फैंस से इसमें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का चेहरा ढूंढने के लिए कहा है. इस कोलाज को शेयर करते हुए आईसीसी (ICC) ने कैप्शन में लिखा, 'क्या आप केएल राहुल के इस समूह में विराट कोहली को स्पॉट कर सकते हैं?'

आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर पर क्रिकेट फैंस भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस पोस्ट को 25 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चूका है. क्रिकेट फैंस लगातार इसमें विराट कोहली का चेहरा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. फेसबुक पर भी इसे 550 बार से ज्यादा शेयर किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें- क्वारंटाइन में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ शेयर कि ये क्यूट फोटो, इंटरनेट पर हो रही है Viral

आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि उन्होंने विराट कोहली का चेहरा ढूंढ लिया है, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे समय की बरबादी करार दिया है. वहीं एक यूजर्स ने इस तस्वीर पर एक मजेदार फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में लिखा गया है, 'अरे मोरी मैय्या, जे का देख लओ.'

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 7240 रन, 248 वनडे मैच खेलते हुए 11867 और 82 T20 मैच खेलते हुए 2794 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ाई में क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दान किए 3 करोड़ रुपए?

विराट कोहली के अलावा के एल राहुल ने भारतीय टीम के लिए अबतक 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 2006 रन, 32 वनडे मैच खेलते हुए 1239 और 42 T20 मैच खेलते हुए 1461 रन बनाए हैं.