India Women vs Sri Lanka Women 12th Match Key Players To Watch: श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल के करीब जाना चाहेगी टीम इंडिया, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
IND-W vs SL-W (Photo: @BCCIWomen/@OfficialSLC)

Indian Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team, ICC Women's T20 World Cup, 2024 12th Match: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 12वां मुकाबला भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई चमारी अथापत्थु (Chamari Athapaththu) के कंधों पर हैं. India Women vs Sri Lanka Women 12th Match Stats And Record Preview: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. ऐसे मे टीम इंडिया अब सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दूसरी ओर, श्रीलंका को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में श्रीलंका की नजरें टीम इंडिया को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

हेड टू हेड आंकड़े

भारतीय महिला और श्रीलंका महिला टीम के बीच अबतक कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भरी नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने 25 मैचों में से 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को महज 5 में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका पर भारत का दबदबा है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पांच बार भिड़ंत हुई है. जिसमें 4 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि 2014 के सीजन में श्रीलंका ने सिर्फ एक मैच जीता था.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

नीलाक्षी डी सिल्वा: श्रीलंका की स्टार बल्लेबाजी नीलाक्षी डी सिल्वा फ़िलहाल शानदार फॉर्म में चल रहीं हैं. अगर आज के मुकाबले में नीलाक्षी डी सिल्वा का बल्ला चला तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पिछले मैच में नीलाक्षी डी सिल्वा 29 रन बनाकर नाबाद रही है.

उदेशिका प्रबोधनी: श्रीलंका की तरफ से उदेशिका प्रबोधनी अच्छी गेंदबाजी कर रही है. पिछले मुकाबले में भी उदेशिका प्रबोधनी ने 19 रन देकर 1 विकेट लिया है. आज के मैच में भी उदेशिका प्रबोधनी कोहराम मचा सकती हैं.

अरुंधति रेड्डी: टीम इंडिया की युवा गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थीं. पाकिस्तान के खिलाफ अरुंधति रेड्डी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. अरुंधति रेड्डी इस मैच में भी टीम इंडिया को मैच में ला सकती हैं.

शैफाली वर्मा: टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थीं. पाकिस्तान के खिलाफ शैफाली वर्मा ने पिछले मैच में 32 रन बनाए हैं. शैफाली वर्मा काफी आक्रामक शैली की बल्लेबाज है. आज के मुकाबले में भी शैफाली वर्मा कोहराम मचा सकती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह.

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), विश्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा.