India vs New Zealand 1st Test 2024 Day 4 Preview: भारतीय बल्लेबाज रचेंगे नया इतिहास या न्यूजीलैंड के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, जानें चौथे दिन के खेल से पहले मौसम का हाल, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 1st Test Day 4 Preview: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल कल यानी 19 अक्टूबर को खेला जाएगा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में सुबह साढ़े नौ खेला जाएगा. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हुआ. हालांकि, बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और पहले दिन का खेल रद्द हो गया. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. Virat Kohli 9000 Runs In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पूरे किए अपने 9 हजार रन, हासिल किया ये खास कीर्तिमान

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 49 ओवरों में तीन विकेट खोकर रन बनाए. टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 72 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए हैं. सरफराज खान नाबाद 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए महज 63 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. जबकि, ग्लेन फिलिप्स को एक विकेट मिला.

चौथे दिन की पिच रिपोर्ट:

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर नजर डालें तो यह एकदम सपाट है. चौथे दिन इस पिच पर बल्लेबाज जमकर रन बना सकते हैं. वहीं, धीमी गति की गेंद कारगर साबित हो सकती है. इस पिच पर खेले गए पिछले चार टेस्ट मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 75% मैच जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है.

चौथे दिन के मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कल भी बारिश की संभावना है. ऐसे में यह मैच होगा या नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा. पिच से कवर्स हटा दिए गए है. ऐसे में यहां पर पिच में नमी की उम्मीद की जा सकती है जिसके चलते टीमों के पास एक अतिरिक्त पेसर उतारने का विकल्प भी खुल जाता है.

टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड बनाम भारत हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स (IND vs NZ Head To Head): टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने एक दूसरे के खिलाफ 62 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 22 टेस्ट मैच अपने नाम किए. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने 13 जीते हैं. 27 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं, लेकिन हाल ही में टेस्ट मैचों के नतीजे सामने आए हैं. इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस सीरीज के सभी तीन मैचों में नतीजा निकलेगा, जब तक कि बारिश खलल न डाल दे. भारत में, न्यूजीलैंड ने सिर्फ दो टेस्ट मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड की टीम को आखिरी जीत 36 साल पहले मिली थी. भारत ने दोनों पक्षों के बीच घरेलू मैदान पर खेले गए 36 में से 17 टेस्ट जीते हैं जबकि 17 टेस्ट ड्रॉ भी हुए हैं.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत पहले टेस्ट 2024 में प्रमुख खिलाड़ी (Key Players): केएल राहुल, सरफराज खान, रवीन्द्र जड़ेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रचिन रवीन्द्र, टिम साउदी, अजाज पटेल और विलियम ओ'रूर्के ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट 2024 में मिनी-बैटल (Mini Battle): टीम इंडिया और न्यूजीलैंड पहले टेस्ट टेस्ट में कई मिनी बैटल देखने को मिल सकता है. केएल राहुल बनाम अजाज पटेल एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसका प्रशंसक उत्सुकता से इंतजार कर रहे होंगे, ऋषभ पंत और टिम साउदी के बीच की लड़ाई भी होगी. ये दोनों मिनी मुकाबले मैच का नतीजा तय कर सकते हैं. इसके अलावा रचिन रवींद्र और जसप्रीत बुमराह के बीच भी अलग जंग छिड़ेगी.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहला टेस्ट कब और कहां आयोजित किया जाएगा?

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल 19 अक्टूबर से बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयनुसार सुबह 09:30 AM से खेला जाएगा. बारिश की वजह से पहले दिन का रद्द कर दिया गया.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट 2024 का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) टेस्ट सीरीज 2024 का प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है, जो अपने टीवी चैनलों स्पोर्ट्स 18 1 SD/HD पर अंग्रेजी कमेंट्री और स्पोर्ट्स 18 3 और कलर्स सिनेप्लेक्स (हिंदी कमेंट्री) के साथ सीधा प्रसारण उपलब्ध कराएगा. भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 2024 की मुफ़्त लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म जिओसिनेमा ऐप (JioCinema App) और वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा. फैंस को इस मुकाबले की मुफ़्त लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए बस प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर करना होगा.