India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 1st Test Day 3 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हुआ. हालांकि, बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और पहले दिन का खेल रद्द हो गया. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. India vs New Zealand 1st Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, विराट कोहली और सरफराज खान ने खेली अर्धशतकीय पारी, टीम इंडिया ने बनाए 231 रन; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 49 ओवरों में तीन विकेट खोकर रन बनाए. टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 72 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए हैं. सरफराज खान नाबाद 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए महज 63 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. जबकि, ग्लेन फिलिप्स को एक विकेट मिला.
पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने अपने 9,000 रन पूरे कर लिए. कीवी टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 53वां रन बनाते ही ये आंकड़ा छूआ. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली 9,000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के कुल 18वें बल्लेबाज बने हैं. चलिए 'रन मशीन' के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
9,000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब टीम इंडिया की तरफ से 9,000 टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं. भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली से पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) ये जादूई आंकड़ा छू चुके हैं. वर्ल्ड के एक्टिव बल्लेबाजों में विराट कोहली से ज्यादा रन सिर्फ इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (12,716 रन) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (9,685 रन) ने बनाए हुए हैं. जबकि, फैब-4 में महज न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 8,881 रन ही बना सके हैं.
भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली ने सबसे स्लो 9 हजार टेस्ट रन पूरे किए
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 116 मैच की 197वीं पारी में ये जादूई आंकड़ा छूआ है. विराट कोहली ने भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा पारियों में 9,000 टेस्ट रन पूरे किए हैं. बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ ने सबसे कम महज 176 पारियों में ये खास उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर ने 179 पारियों में और सुनील गावस्कर ने 192 पारियों में अपने-अपने 9,000 टेस्ट रन पूरे किए थे.
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे किए अपने 900 टेस्ट रन
इसके साथ ही विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 900 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली 900 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. राहुल द्रविड़ 1659 रन और सचिन तेंदुलकर ने 1595 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए हैं. अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली फिलहाल पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली से आगे न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम (1,224 रन) और ग्राहम डाउलिंग (964 रन) भी हैं.
बेमिसाल रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर
'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली ने साल 2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. विराट कोहली अपने शानदार टेस्ट करियर में अब तक 116 मैचों की 197 पारियों में लगभग 50 की उम्दा औसत से 9,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 29 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. बतौर कप्तान विराट कोहली ने 68 टेस्ट की 113 पारियों में 54.80 की औसत के साथ 5,864 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 20 शतक और 18 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 1st Test Day 3 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हुआ. हालांकि, बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और पहले दिन का खेल रद्द हो गया. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. India vs New Zealand 1st Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, विराट कोहली और सरफराज खान ने खेली अर्धशतकीय पारी, टीम इंडिया ने बनाए 231 रन; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 49 ओवरों में तीन विकेट खोकर रन बनाए. टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 72 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए हैं. सरफराज खान नाबाद 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए महज 63 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. जबकि, ग्लेन फिलिप्स को एक विकेट मिला.
पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने अपने 9,000 रन पूरे कर लिए. कीवी टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 53वां रन बनाते ही ये आंकड़ा छूआ. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली 9,000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के कुल 18वें बल्लेबाज बने हैं. चलिए 'रन मशीन' के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
9,000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब टीम इंडिया की तरफ से 9,000 टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं. भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली से पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) ये जादूई आंकड़ा छू चुके हैं. वर्ल्ड के एक्टिव बल्लेबाजों में विराट कोहली से ज्यादा रन सिर्फ इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (12,716 रन) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (9,685 रन) ने बनाए हुए हैं. जबकि, फैब-4 में महज न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 8,881 रन ही बना सके हैं.
भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली ने सबसे स्लो 9 हजार टेस्ट रन पूरे किए
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 116 मैच की 197वीं पारी में ये जादूई आंकड़ा छूआ है. विराट कोहली ने भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा पारियों में 9,000 टेस्ट रन पूरे किए हैं. बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ ने सबसे कम महज 176 पारियों में ये खास उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर ने 179 पारियों में और सुनील गावस्कर ने 192 पारियों में अपने-अपने 9,000 टेस्ट रन पूरे किए थे.
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे किए अपने 900 टेस्ट रन
इसके साथ ही विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 900 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली 900 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. राहुल द्रविड़ 1659 रन और सचिन तेंदुलकर ने 1595 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए हैं. अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली फिलहाल पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली से आगे न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम (1,224 रन) और ग्राहम डाउलिंग (964 रन) भी हैं.
बेमिसाल रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर
'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली ने साल 2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. विराट कोहली अपने शानदार टेस्ट करियर में अब तक 116 मैचों की 197 पारियों में लगभग 50 की उम्दा औसत से 9,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 29 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. बतौर कप्तान विराट कोहली ने 68 टेस्ट की 113 पारियों में 54.80 की औसत के साथ 5,864 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 20 शतक और 18 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.