India vs Cricket Australia XI: भारतीय टीम इस समय क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही हैं. बुधवार को मैच का पहला दिन बारिश की भेट चढ़ गया था मगर दुसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए अर्ध-शतक जड़ा. कप्तान कोहली (Virat Kohli) भी लय में नजर आए और उन्होंने भी फिफ्टी की. पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी रंग में नजर आए, उन्होंने 54 रन बनाए.
शॉ ने 66 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने बेहतरीन शॉट खेले जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.
Highlights of Prithvi Shaw's half-century as he reached 52 from 52 balls.
WATCH LIVE: #CAXIvIND https://t.co/bRjvo3LvLP pic.twitter.com/E6zhSAFUHW
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2018
शॉ के आलावा कप्तान कोहली ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने भी फ्री-फ्लो स्ट्रोक्स खेले. कोहली ने 87 गेंदों में 64 रन बनाए.
Here we go! Virat Kohli into his groove with a six. Next ball went for four...
WATCH LIVE: #CAXIvIND https://t.co/bRjvo3LvLP pic.twitter.com/zffEzgG5Sn
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2018
Vintage Virat Kohli is the call and it's hard to argue as the India skipper brings up his 50
WATCH LIVE: #CAXIvIND https://t.co/bRjvo3LvLP pic.twitter.com/J9C9g8CSdl
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2018
बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में छह दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है. लेकिन उससे पहले हो रही लगातार बारिश के कारण टेस्ट मैच में भी बारिश होने की संभावना है. भारत को इससे पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी बारिश की मार झेलनी पड़ी थी. बारिश के कारण भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरा मैच रद्य रहा था. भारत ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी.