India A vs India C, Duleep Trophy 2024 6th Match Day 2 Stumps Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का छठवां मुकाबला 19 सितंबर से इंडिया ए बनाम इंडिया सी के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अनंतपुर (Anantapur) के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम (Rural Development Trust Stadium) में खेला जा रहा है. इंडिया ए ने इस सीजन में एक मुकाबला जीता हैं और एक में हार का सामना किया. इस मुकाबले को जीतकर इंडिया ए दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी तरफ, इंडिया सी ने एक मुकाबला जीता हैं, जबकि एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ हैं. India A vs India C, Duleep Trophy 2024 6th Match Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, इंडिया ए ने बनाए 224 रन, शाश्वत रावत ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया सी ने 64 ओवरों में सात विकेट खोकर 216 रन बना लिए हैं. इंडिया ए की तरफ से अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. अभिषेक पोरेल के अलावा पुलकित नारंग 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया ए की ओर से आकिब खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. आकिब खान के अलावा शम्स मुलानी को दो विकेट मिले. इंडिया सी अभी भी 81 रन पीछे हैं.
यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड:
Stumps on Day 2!
India C finish the day on 216/7, trailing by 81
Abishek Porel & Baba Indrajith's 86-run stand resurrected India C from 41/4.
Pulkit Narang (35*) & Vijaykumar Vyshak (14*) are at the crease#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️: https://t.co/QkxvrUnnhz pic.twitter.com/0uaeUR2LG8
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 20, 2024
छठवें मुकाबले में इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 36 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. इंडिया ए की पूरी टीम 90.5 ओवरों में 297 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया ए की तरफ से शाश्वत रावत ने सबसे ज्यादा 124 रन बनाए हैं. शाश्वत रावत के अलावा आवेश खान ने नाबाद 51 रन बनाए.
इन दोनों के अलावा प्रथम सिंह 6 रन, मयंक अग्रवाल 6 रन, तिलक वर्मा 5 रन, रियान पराग 2 रन, कुमार कुशाग्र 0 रन, शम्स मुलानी 44 रन, तनुष कोटियन 10 रन, प्रसिद्ध कृष्णा 34 रन और आकिब खान 0 रन बनाए. इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैश्य ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. विजयकुमार वैश्य के अलावा अंशुल कंबोज तीन विकेट और गौरव यादव को दो विकेट मिला.