India A vs India C, Duleep Trophy 2024 6th Match Day 1 Stumps Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का छठवां मुकाबला 19 सितंबर से इंडिया ए बनाम इंडिया सी के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अनंतपुर (Anantapur) के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम (Rural Development Trust Stadium) में खेला जा रहा है. इंडिया ए ने इस सीजन में एक मुकाबला जीता हैं और एक में हार का सामना किया. इस मुकाबले को जीतकर इंडिया ए दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी तरफ, इंडिया सी ने एक मुकाबला जीता हैं, जबकि एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ हैं. India-B vs India-D, Duleep Trophy 2024 5th Match Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, इंडिया डी ने बनाए 306 रन, संजू सैमसन शतक के बेहद करीब; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड
छठवें मुकाबले में इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 36 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई.
यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड:
Stumps on Day 1!
An action-packed day. 224 runs scored, 7 wickets taken
India A have recovered well courtesy of a fighting ton from Shashwat Rawat
He is still in the middle on 122* along with Avesh Khan #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️: https://t.co/QkxvrUnnhz pic.twitter.com/DWmgaGUyZT
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 19, 2024
पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए की टीम ने 77 ओवरों में सात विकेट खोकर 224 रन बना लिए हैं. इंडिया ए की तरफ से शाश्वत रावत ने सबसे ज्यादा 122 रन बनाए हैं. शाश्वत रावत 122 रन और आवेश खान 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाश्वत रावत के अलावा प्रथम सिंह 6 रन, मयंक अग्रवाल 6 रन, तिलक वर्मा 5 रन, रियान पराग 2 रन, कुमार कुशाग्र 0 रन, शम्स मुलानी 44 रन, तनुष कोटियन 10 रन और आवेश खान 16 रन बनाए. इंडिया सी की ओर से अंशुल कंबोज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. अंशुल कंबोज के अलावा विजयकुमार वैश्य दो विकेट और गौरव यादव को एक विकेट मिला.