India B vs India D, Duleep Trophy 2024 5th Match Day 1 Stumps Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का पांचवां मुकाबला 19 सितंबर से इंडिया डी बनाम इंडिया बी के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अनंतपुर (Anantapur) के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी (Rural Development Trust Stadium B) में खेला जा रहा है. इंडिया डी अपने पिछले दोनों मुकाबले हार गई. इस मुकाबले को जीतकर इंडिया डी जीत का स्वाद चखना चाहेगी. दूसरी तरफ, इंडिया बी ने एक मुकाबला जीता हैं, जबकि एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ हैं. India A vs India D, Duleep Trophy 2024 3rd Match Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, इंडिया डी को जीत के लिए 426 रनों की जरूरत; यहां देखें स्कोरकार्ड
पांचवें मुकाबले में इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 105 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई.
यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड:
Stumps Day 1: India D - 306/5 in 76.6 overs (Saransh Jain 26 off 56, Sanju Samson 89 off 83) #IndBvIndD #DuleepTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 19, 2024
पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया डी की टीम ने 77 ओवरों में पांच विकेट खोकर 306 रन बना लिए हैं. इंडिया डी की तरफ से विकेटकीपर संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए हैं. संजू सैमसन 89 रन और सारांश जैन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन के अलावा देवदत्त पडिक्कल 50 रन, श्रीकर भरत 52 रन, रिकी भुई 56 रन, निशांत सिंधु 19 रन, श्रेयस अय्यर 0 रन बनाए. इंडिया बी की ओर से राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. राहुल चाहर के अलावा मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को एक-एक विकेट मिला.