India-A vs India-C, Duleep Trophy 2024 6th Match Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, इंडिया ए ने बनाई 333 रनों की बढ़त, रियान पराग और शाश्वत रावत ने जड़ा अर्धशतक; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड
रियान पराग और शाश्वत रावत (Photo Credits: Twitter)

India A vs India C, Duleep Trophy 2024 6th Match Day 3 Stumps Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का छठवां मुकाबला 19 सितंबर से इंडिया ए बनाम इंडिया सी के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अनंतपुर (Anantapur) के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम (Rural Development Trust Stadium) में खेला जा रहा है. इंडिया ए ने इस सीजन में एक मुकाबला जीता हैं और एक में हार का सामना किया. इस मुकाबले को जीतकर इंडिया ए दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी तरफ, इंडिया सी ने एक मुकाबला जीता हैं, जबकि एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ हैं.

यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंडिया ए ने 64 ओवरों में छह विकेट खोकर 270 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही इंडिया ए ने कुल 333 रनों की बड़ी बढ़त बना ली हैं. कुमार कुशाग्र 40 रन और तनुष कोटियान 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया ए की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान रियान पराग के बल्ले से एक छक्का और पांच चौका निकला. रियान पराग के अलावा शाश्वत रावत ने 53 रन जड़ें. इंडिया सी की ओर से मानव सुथार, गौरव यादव और अंशुल कंबोज को दो-दो विकेट मिले.

छठवें मुकाबले में इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 36 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. पहली पारी में इंडिया ए की पूरी टीम 90.5 ओवरों में 297 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया ए की तरफ से शाश्वत रावत ने सबसे ज्यादा 124 रन बनाए हैं. शाश्वत रावत के अलावा आवेश खान ने नाबाद 51 रन बनाए.

इन दोनों के अलावा प्रथम सिंह 6 रन, मयंक अग्रवाल 6 रन, तिलक वर्मा 5 रन, रियान पराग 2 रन, कुमार कुशाग्र 0 रन, शम्स मुलानी 44 रन, तनुष कोटियन 10 रन, प्रसिद्ध कृष्णा 34 रन और आकिब खान 0 रन बनाए. इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैश्य ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. विजयकुमार वैश्य के अलावा अंशुल कंबोज तीन विकेट और गौरव यादव को दो विकेट मिला.

जवाब में पहली पारी में इंडिया सी की पूरी टीम 71 ओवरों में 234 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया सी की तरफ से अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली. अभिषेक पोरेल के अलावा पुलकित नारंग ने 41 रन बनाए. इन दोनों के अलावा रुतुराज गायकवाड़ 17 रन, साई सुदर्शन 17 रन, रजत पाटीदार 0 रन, इशान किशन 5 रन, बाबा इंद्रजीत 34 रन, मानव सुथार 2 रन, अंशुल कंबोज 1 रन, विजयकुमार वैश्य 18 रन और गौरव यादव नाबाद 7 रन बटोरे. इंडिया ए की ओर से आकिब खान और आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. आकिब खान और आवेश खान के अलावा शम्स मुलानी को दो विकेट और तनुश कोटियन को एक विकेट मिले.