भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 34वां मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. आज के मैच में क्रिस गेल (Chris Gayle) की शानदार फील्डिंग ने सबका ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने डाइव मारकर सीमा रेखा की ओर जा रही गेंद को रोका था. ये नजारा देखकर मैदान में मौजूद खिलाड़ी और दर्शक काफी इम्प्रेस हुए. सभी ने क्रिस गेल के लिए तालियां भी बजाई.
क्रिस गेल की फील्डिंग देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने मैदान पर गेल की तारीफ भी की. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी यूनिवर्स बॉस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
Play of the day !!
No matter who wins. #ChrisGayle
#INDvsWI pic.twitter.com/3ZzJbKdtK8
— CentristAgnostic (@BruvPeace) June 27, 2019
#indvswi #ChrisGayle #Kohli Reaction...... what a moment pic.twitter.com/IhfixADSjH
— Harsh (@powerjack5) June 27, 2019
Dive and reaction
Most entertaining cricketer @henrygayle #ChrisGayle
— Jwalin (@Jwalin9) June 27, 2019
Making his last world cup memorable..🙂#ChrisGayle
— Milind (@onetiredhermit) June 27, 2019
आपको बता दें कि 26 ओवर्स तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए थे. क्रीज़ पर एम.एस धोनी और विराट कोहली मौजूद है. विराट अपने करियर का 53वां अर्धशतक जड़ चुके हैं. विराट के अलावा केएल राहुल ने भी 48 रनों की अहम पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने 3 और जेसन होल्डर ने 1 विकेट झटका.