Ind vs WI, CWC 2019: कप्तान कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 20000 रन, सचिन और लारा का तोड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी मैच में सबसे तेजी से 20 हजार (416 पारियों) अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि विश्व कप 2019 में आज भारतीय टीम ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेल रही है. कोहली मैच शुरू होने से पहले 19963 रन बना चुके थे. वे केवल 37 रन दूर थे. कोहली से पहले सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकार्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था.

इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बन गए. कोहली से अधिक रन सचिन (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ने बनाए हैं. तेंदुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था.

ज्ञात हो कि पिछले कुछ सालों से कोहली फार्म में हैं. वर्ल्ड कप 2019 में भी उनका बल्ला खूब चला है. बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.