मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 9 जून से टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली (Delhi) में आयोजित किया जाएगा. इस सीरीज से पहले अगर गेंदबाजों के रिकॉर्ड को देखें तो इसमें दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) का नाम पहले नंबर पर आता है. अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. IND vs SA T20 Series: टी20 सीरीज में इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें, आईपीएल में मचाया था कोहराम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. आर अश्विन ने 6 मुकाबलों में 10 विकेट झटके हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. भुवी ने 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार भारत की मौजूदा टीम में शामिल हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान हैं. जहीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. जबकि हार्दिक पांड्या 5 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वे भी भारत की मौजूद टीम में शामिल हैं. आरपी सिंह ने भी 5 विकेट लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में टीम इंडिया के कई युवा गेंदबाजों को भी जगह दी है. इसमें रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक शामिल हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट:
रविचंद्रन अश्विन - 10 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 8 विकेट
जहीर खान - 6 विकेट
हार्दिक पांड्या - 5 विकेट
आरपी सिंह - 5 विकेट
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.