टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज तीसरे दिन का खेल जारी हैं. इस बीच टीम इंडिया की पहली पारी 139.3 ओवर में 400 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने 223 रनों की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 120 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 63.5 ओवर में महज 177 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा मार्नस लाबुशेन ने 49 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को चौथा बड़ा झटका लगा हैं. मैट रेनशॉ 2 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार हुए. ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 42/4.
1ST Test. WICKET! 15.2: Matt Renshaw 2(7) lbw Ravichandran Ashwin, Australia 42/4 https://t.co/SwTGoyHfZx #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023