
IPL 2025 Captains: आईपीएल 2025 का 18वां संस्करण 21 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहा है, जो कि गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के घरेलू मैदान, ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. जैसे पिछले तीन सीज़न में हुआ था, इस बार भी आईपीएल में कुल 10 टीमें* होंगी, जो मिलकर 74 मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले 25 मई 2025 को ईडन गार्डन्स में होगा. आईपीएल 2025 का प्रारूप और टीमें वही रहेंगी, लेकिन इस बार बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. मेगा ऑक्शन के बाद, अधिकांश टीमों के पास नए खिलाड़ी होंगे और कुछ टीमें अपनी पुरानी कोर टीम को बनाए रखने में सफल रही हैं. यह भी पढ़ें: आईपीएल मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ बोली के बाद कुछ ऐसा दिखता हैं CSK, MI, RCB, DC और LSG समेत सभी टीमों की स्क्वाड, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल के इतिहास में हमेशा बड़े कप्तानों का नाम रहा है, जैसे महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, और गौतम गंभीर, जिन्होंने अपनी टीमों को कई बड़ी सफलताओं तक पहुंचाया. अब, आईपीएल के 18वें सीजन में बदलाव का दौर है, और नई पीढ़ी के सितारे कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. आईपीएल 2025 में नए और युवा कप्तान अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे. संजू सैमसन और रुतुराज गायकवाड जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान बन चुके हैं. वहीं, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों के नेतृत्व में टीमों का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा. तो आइए, आईपीएल 2025 के सभी टीमों के कप्तानों के बारे में जानते हैं.
आईपीएल 2025 के कप्तान: सभी टीमों की लिस्ट
टीम | कप्तान |
---|---|
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) | अंजिक्या रहाणे |
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) | पैट कमिंस |
राजस्थान रॉयल्स (RR) | संजू सैमसन |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) | रजत पाटीदार |
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) | रुतुराज गायकवाड |
दिल्ली कैपिटल्स (DC) | अभी तक घोषित नहीं |
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) | ऋषभ पंत |
गुजरात टाइटंस (GT) | शुभमन गिल |
पंजाब किंग्स (PBKS) | श्रेयस अय्यर |
मुंबई इंडियन्स (MI) | हार्दिक पांड्या |
कई टीमों ने अपनी कप्तान की घोषणा कर दी है, लेकिन कुछ टीमें अभी भी अपने कप्तान के नाम की घोषणा करना बाकी है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को कप्तान के रूप में चुना था, लेकिन उन्हें अब पंजाब किंग्स में शामिल किया गया है और उन्हें पंजाब किंग्स का कप्तान घोषित किया गया है. इसके अलावा, दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जैसी टीमों ने भी अभी तक अपने कप्तान का नाम घोषित नहीं किया है.