Gautam Gambhir Mother News: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी मां की सेहत खराब होने के कारण इंग्लैंड दौरे के बीच अचानक भारत लौट आए हैं. उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वे आईसीयू में हैं, जहां उनका इलाज जारी है.
गौतम गंभीर इंग्लैंड से भारत लौटे
मां की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही गंभीर ने तुरंत इंग्लैंड से भारत वापसी की ताकि वे परिवार के साथ रहकर देखभाल कर सकें. यह भी पढ़े: Hyderabad Shocker: क्रिकेट खेलते हुए इंजीनियरिंग छात्र की मौत, मैदान पर ही आया दिल का दौरा; हैरान कर देने वाला VIDEO आया सामने
20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ मैच
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में बीसीसीआई की ओर से कोचिंग जिम्मेदारी को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
फैंस जल्द स्वस्थ होने की दुआ की
सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की मां की हालत को लेकर चर्चा तेज हो गई है और क्रिकेट प्रेमी उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.













QuickLY