Fastest Test Century: मौजूदा समय के ये धुरंधर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में तोड़ सकते हैं सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, महज 54 गेंदों में ब्रैंडन मैकुलम ने बनाया था कीर्तिमान
ऋषभ पंत (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) का जबसे ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने मुख्य कोच का पद संभाला है उसके बाद से टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में एकदम ही अलग देखने को मिला है. मौजूदा समय में यदि वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में देखा जाए तो इंग्लैंड के बल्लेबाज टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) की तरह टेस्ट में रन बनाते हुए दिखाई देते हैं. मैकुलम की कोचिंग के इस तरीके को बैजबॉल के नाम से भी पहचाना जाता है.

न्यूजीलैंड के दौरे पर इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने जिस प्रकार से बल्ले से कमाल दिखाया उसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिलती है. इससे मैकुलम का ही टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड खतरे में दिखाई देने लगा है. दरअसल ब्रैंडन मैकुलम के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के ये कप्तान भारतीय सरजमीं पर कभी नहीं जीत पाए टेस्ट, इस लिस्ट में कई बड़े चेहरे शामिल

बता दें कि साल 2016 में मैकुलम ने महज 54 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इसके बाद हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टेस्ट फॉर्मेट में उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

ये दिग्गज तोड़ सकते हैं मैकुलम का रिकॉर्ड

हैरी ब्रुक

इंग्लैंड टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक को सिर्फ 6 टेस्ट मैचों के बाद ही भविष्य के बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी के दौर पर देखा जाने लगा है. हैरी ब्रूक ने अब तक खेली 9 पारियों में ही 89.89 के औसत से 809 रन बना दिए हैं, जिसमें 4 शतकीय पारियां भी शामिल हैं. इस दौरान हैरी ब्रूक का स्ट्राइक रेट 100 के करीब का देखने को मिला है. उनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि भविष्य में वह अपनी टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के फैन पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिल जायेंगे. ब्रैंडन मैकुलम ने जब इंग्लैंड टीम के कोच का पद संभाला भी नहीं था उससे पहले से ही टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत बैजबॉल अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गाबा टेस्ट मैच के दौरान खेली गई पंत की मैच विनिंग पारी को कोई भी भारतीय फैन कभी नहीं भूल सकता है. ऋषभ पंत के खेलने के तरीके से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह ब्रैंडन मैकुलम के सबसे तेज टेस्ट शतक रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक 73.61 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2271 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला क्रिकेट के तीनों ही फॉरमेट में लगातार बोलता हुआ नजर आया है. जहां लिमिटेड ओवर्स में रोहित शर्मा की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है वहीं, पिछले कुछ सालों में टेस्ट में ही रोहित ने ऐसा ही प्रदर्शन करके दिखाया है. वनडे क्रिकेट में अब तक 3 दोहरे शतक लगा चुके रोहित टेस्ट में अपने दिन पर मैकुलम के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.