England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 1st T20I 2024 Preview: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में होगा. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल ही में स्कॉटलैंड का तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ करके आ रही है. हालांकि टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. जोस बटलर की गैरमौजूदगी में फिल सॉल्ट टीम की अगुवाई करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ये जानकारी दी है. जोस बटलर के दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी हैं, जिसकी वजह से वो बाहर हो गए है. जोस बटलर की जगह स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी20 टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम बिना जॉस बटलर के ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: England vs Australia 1st T20I 2024 Playing 11: पहले टी20 में इन धुरंधर खिलाडियों के साथ उतरेगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
बता दें की दोनों टीमें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी. जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड ने 36 रनों से हराया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा डेविड वार्नर ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए थे. 202 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई थी. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए थे. बटलर ने 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कम्मिंस और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट चटकाए थे.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 में अब तक 24 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें 11-11 मैच दोनों टीमों ने जीता है. जबकि दो मैच बेनतीजा रहा है. पीछले पांच मैचों की बात करें तो इंग्लैंड ने दो मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच में जीत दर्ज की है. इसके अलावा दो मैच बेनतीजा रहा है.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 2024 मैच में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): फिल सॉल्ट, सैम कर्रन, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, जोफ्रा आर्चर, कैमरून ग्रीन ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड और आदिल राशिद के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं फिल सॉल्ट और जेवियर बार्टलेट के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच 9 सितंबर को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय 10:30 बजे है.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहल टी20 मैच भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट (कप्तान), विल जैक्स, डैन मूसली, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम कर्रन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, एडम ज़म्पा, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट