England vs Australia 1st T20I 2024 Playing 11: पहले टी20 में इन धुरंधर खिलाडियों के साथ उतरेगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ENG vs AUS (Photo: @englandcricket/@cricketcomau)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 1st T20I 2024 Playing 11: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में होगा. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम  हाल ही में स्कॉटलैंड का तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ करके आ रही है. हालांकि टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. जोस बटलर की गैरमौजूदगी में फिल सॉल्ट टीम की अगुवाई करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ये जानकारी दी है. जोस बटलर के दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी हैं, जिसकी वजह से वो बाहर हो गए है. जोस बटलर की जगह स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी20 टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम बिना जॉस बटलर के ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.  यह भी पढें: England vs Australia T20I Head To Head: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 में कौन है किंग? यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

इंग्लैंड के प्लेइंग 11 की बात कारें तो मेजबान टीम में एक से ज्यादा खिलाड़ी अपना डेब्यू कर सकतें हैं. सलामी जोड़ी के बात करें कप्तान फील साल्ट पारी की शुरुवात करते हुए नजर आएंगे. उनका साथ जॉस बटलर की गैरमौजूदगी में विल जैक्स देंगे. विल जैक्स के पास ओपनिंग का अनुभव भी है और वह गेंदबाजी से भी कमाल कर सकतें हैं. इसके अलावा नंबर 3 पर युवा ऑलराउंडर डैन मूसली डेब्यू कर सकतें हैं. मध्यम क्रम में जोर्डन कॉक्स, जैकब बेथल, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन के ऊपर जिम्मेदारी होगी. लिविंगस्टोन और करन गेंदबाजी में भी योदान से सकतें हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में जोफरा आर्चर, रीस टॉपले, ब्रायडन कार्से और आदिल रशीद होंगे.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो कंगारू टीम हाल ही में स्कॉटलैंड का तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ़ करके आ रही है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जोड़ी ओपनिंग करेगी. वहीं मध्यम क्रम की जिम्मेदारी मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, टिम डेविड और कैमरून ग्रीन पर होगी. वहीं गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा और आरोन हार्डी और होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट (कप्तान), विल जैक्स, डैन मूसली, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम कर्रन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, एडम ज़म्पा, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट