DC-W Beat RCB-W, WPL 2024: ऑलराउन्ड प्रदर्शन के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 25 रन से रौंदा, DC की बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर
आरसीबी-डब्ल्यू बनाम डीसी-डब्ल्यू(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

RCB-W vs DC-W, WPL 2024 Live Score Updates: DC ने बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद की खतरनाक गेंदबाजी की है. ऑलराउन्ड प्रदर्शन के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 25 रन से रौंदा दिया है. स्मृति मंधाना की 74 रन बेकार चली गई है. वही पहली पारी में धुंआधार बल्लेबाजी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 195 रन का टारगेट दिया था, शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी  खेली है. ऐलिस कैप्सी अर्धशतक से चुक गई है, जो 33 गेंद मे 4 चौक और 2 छक्का लगा कर आउट हुई है. मैरिज़ेन कप्प(32) ने भी जेस जोनासेन(36) रन की बेहतरीन पारी खेली थी. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ WPL मुकाबले में स्मृति मंधाना ने ठोंकी तेजतरार अर्धशतक, RBC को दिलाई बेहतरीन शुरुआत

वही दिल्ली के लिए मैरिज़ेन कप्प 2, जेस जोनासेन 3, शिखा पांडे 1, अरुंधति रेड्डी 2 विकेट झटकी है, 195 रन की टारगेट को पीछा करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर मे 9 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई है. 29 फरवरी (गुरुवार) को महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (Royal Challengers Bangalore) के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला हुई है.

ट्वीट देखें:

स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट के दोनों शुरुआती मैच में जीत के बाद विजयी शुरुआत की थी लेकिन आज उनको हार का भी सामना करना पड़ा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दोनों टीम एक-एक बदलाव के साथ उतरी है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर म 5 विकेट खोकर 194 रन जोड़े है. वही आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन और नादिन डी क्लर्क 2- 2, श्रेयंका पाटिल एक विकेट झटकी है.