
David Warner Milestone: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Australia National Cricket Team) के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह दुनिया भर की टी20 लीग्स में अब भी एक्टिव हैं. इस समय वह अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) में सिएटल ऑर्कास की ओर से खेल रहे हैं. हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक खास नहीं रहा है. पांच मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और उनका बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आया है. कॉन्टिनेंटल कप में माल्टा ने फ्रांस को 6 विकेट से हराकर दर्ज की शानदार जीत, महबूब अली रहे हीरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
लेकिन वॉर्नर का असली जलवा फील्डिंग में देखने को मिला, सिएटल ऑर्कास और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच खेले गए मुकाबले में वॉर्नर ने फिन एलेन और जेक फ्रेजर मैकगर्क के दो अहम कैच पकड़कर इतिहास रच दिया. इन दो कैचों के साथ डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टी20 क्रिकेट – दोनों में 200 कैच पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
वॉर्नर के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 223 कैच (383 मैचों में) और टी20 क्रिकेट में 200 कैच हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने 652 मैचों में 440 कैच पकड़े थे. वहीं टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड 386 कैच के साथ सबसे आगे हैं.
हालांकि इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बावजूद सिएटल ऑर्कास के लिए मैच अच्छा नहीं रहा. टीम को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिकॉर्न्स ने मैथ्यू शॉर्ट (52) और रोमारियो शेफर्ड (56) की बदौलत 175/8 का स्कोर खड़ा किया. यह स्कोर खास मजबूत नहीं था, क्योंकि ऑर्कास के पास वॉर्नर, हेनरिक क्लासेन और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज थे, लेकिन हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी (4 विकेट) के सामने ऑर्कास की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी। वॉर्नर भी सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.