MLT vs FRA, Continental Cup 2025 Scorecard: कॉन्टिनेंटल कप में माल्टा ने फ्रांस को 6 विकेट से हराकर दर्ज की शानदार जीत, महबूब अली रहे हीरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
माल्टा क्रिकेट टीमPhoto Credit: X Formerly Twitter)

Malta National Cricket Team vs France National Cricket Team Match Scorecard: माल्टा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम फ्रांस राष्ट्रीय क्रिकेट टीम कॉन्टिनेंटल कप 2025 का पहला मैच 26 जून(गुरुवार) को इलफोव काउंटी(Ilfov County) के मोरा व्लासीई क्रिकेट ग्राउंड(Moara Vlasiei Cricket Ground)में खेला गया. कॉन्टिनेंटल कप 2025 के ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में माल्टा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रांस को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की. फ्रांस क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया. फ्रांस की पूरी टीम 19.5 ओवर में 105 रनों पर ढेर हो गई. जानिए कौन हैं ट्रक ड्राइवर के बेटे हरवंश सिंह पंगालिया? इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय U-19 टीम के बल्लेबाज़ ने जड़ा तूफानी शतक

टीम की ओर से सबसे अधिक रन मुस्तफा ओमर ने बनाए जिन्होंने 33 गेंदों में 33 रनों की धीमी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा डावूड अहमदजई ने 13 और हेविट जैक्सन ने 11 रन बनाए. माल्टा के गेंदबाजों ने फ्रांस की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। महबूब अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने. डेविड मार्क्स ने भी 2.5 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मुहम्मद कासिम को 2 विकेट मिले.

माल्टा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम फ्रांस राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी माल्टा की टीम ने सिर्फ 13.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 106 रन बना लिए और मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया. ओपनर प्रियां पुष्पराजन ने 41 गेंदों में 46 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली जबकि महबूब अली ने बल्ले से भी योगदान दिया और 18 गेंदों में 33 रन ठोके। माल्टा ने 38 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया. इस जीत के साथ माल्टा ने कॉन्टिनेंटल कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है .