Who Is Harvansh Singh Pangalia: भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच होने वाली बहु-फॉर्मेट सीरीज से पहले खेले गए वार्म-अप मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ हरवंश सिंह पंगालिया ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए महज 52 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 442/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें हरवंश की धुआंधार पारी ने निर्णायक भूमिका निभाई. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 13वें ओवर तक स्कोर 91/5 था. ऐसे मुश्किल हालात में कनीष्क चौहान (79) और राहुल कुमार (73) ने 112 गेंदों में 140 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. लेकिन असली धमाका तब हुआ जब हरवंश सिंह मैदान पर आए। उन्होंने आरएस अम्बरीश के साथ मिलकर 126 रनों की तेज़ साझेदारी की. इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी छोड़ रहे अपना छाप, इन खिलाड़ियों की इंग्लैंड की फर्स्ट क्लास लीग में धाक, यहां देखें पूरी लिस्ट
अम्बरीश ने 47 गेंदों में 72 रन बनाए, वहीं हरवंश ने आखिरी तीन ओवरों में रनों की बारिश कर दी. जब अम्बरीश आउट हुए, तब हरवंश 33 गेंदों में 47 रन पर थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की, जिसमें उन्होंने नौ गगनचुंबी छक्के जड़े.
कौन हैं हरवंश सिंह पंगालिया?
हरवंश सिंह पंगालिया सौराष्ट्र की अंडर-19 टीम के लिए खेलने वाले एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं. वह गुजरात के कच्छ ज़िले के गांधीधाम शहर से आते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उनके परिवार के सदस्य कनाडा में रहते हैं, जहां उनके पिता दमनदीप पंगालिया ब्रैम्पटन में ट्रक ड्राइवर हैं. क्रिकेट को लेकर हरवंश का जुनून बचपन से रहा है और वे पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के बड़े प्रशंसक हैं, खासकर स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ उनके छह छक्कों से वो बेहद प्रभावित हैं.
हरवंश इससे पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. अक्टूबर 2024 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक युवा मैच में 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. उनका आक्रामक अंदाज़ और मुश्किल हालात में खेलने की क्षमता उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य साबित कर रही है.













QuickLY