Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 3rd T20I Match 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 18 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट (Hobart) के बेलेरिव ओवल स्टेडियम (Bellerive Oval Stadium) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली हैं. इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान जोश इंग्लिस (Josh Inglis) पर कंधो पर थे. जबकि पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) कर रहे थे. Australia vs Pakistan, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने मचाया तांडव, पाकिस्तान को महज 117 रनों पर समेटा; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड
Marcus Stoinis puts on a hitting spectacle as Australia canter to 3-0 🏆 https://t.co/KtW78aeqjF | #AUSvPAK pic.twitter.com/CI8G91nHyV
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 18, 2024
इससे पहले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 17 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की पूरी टीम 18.1 ओवर में महज 117 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान बाबर आजम ने महज 28 गेंदों पर चार चौके जड़ें. बाबर आजम के अलावा हसीबुल्लाह खान ने 28 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्पेंसर जॉनसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन हार्डी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. एरोन हार्डी के अलावा स्पेंसर जॉनसन और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 118 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 30 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 11.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने महज 27 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस के अलावा जोश इंग्लिस ने 27 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम को शाहीन शाह अफरीदी ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, जहांदाद खान और अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए.