Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 3rd T20I Match 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 18 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट (Hobart) के बेलेरिव ओवल स्टेडियम (Bellerive Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को 13 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान जोश इंग्लिस (Josh Inglis) पर कंधो पर है. जबकि पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं. Australia vs Pakistan 3rd T20I 2024 Toss Update: तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Pakistan set Australia a target of 118 runs!#AUSvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/6ggvacVowB
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 18, 2024
इससे पहले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 17 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की पूरी टीम 18.1 ओवर में महज 117 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान बाबर आजम ने महज 28 गेंदों पर चार चौके जड़ें. बाबर आजम के अलावा हसीबुल्लाह खान ने 28 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्पेंसर जॉनसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन हार्डी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. एरोन हार्डी के अलावा स्पेंसर जॉनसन और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 118 रन बनाने हैं.