मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. आज से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हुई हैं. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. मंगलवार को एशिया कप में श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान की टीम को 2 रन से हारकर एशिया कप से बाहर कर दिया. जबकि गुप-ए से टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं.
टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंच गई हैं. सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. India World Cup Squad: 2011 वर्ल्ड कप से कितनी अगल हैं इस बार की टीम, दोनों टीमों के बीच ये है बड़ा अंतर
दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन है. टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 'किंग' कोहली का बल्ला नहीं चला था और वो महज 4 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार हो गए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ जब भी मुकाबला होता है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हैं. 'रन मशीन' कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है. विराट कोहली मैच में अगर शतक जड़ देते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. पल्लेकल में खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड
अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में चेज मास्टर विराट कोहली ने 267 पारियों में 57.32 की शानदार औसत के साथ 12,902 रन बनाए हैं. अगर विराट कोहली एशिया कप में 98 रन बना लेते हैं तो इस फॉरमेट में 13 हजार रन बनाने वाले पांचवे और सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे.
वनडे क्रिकेट में इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने की रिकॉर्ड फिलहाल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में ये अनोखा कारनामा किया था. ऐसे में विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 55 पारियों में महज 102 रनों की दरकार है.
वनडे के 13 हजारी बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 321 पारियां
रिकी पोंटिंग – 341 पारियां
कुमार संगकारा- 363 पारियां
सनथ जयसूर्या – 416 पारियां
बता दें कि भारतीय फैंस विराट कोहली को न सिर्फ एशिया कप में बल्कि टूर्नामेंट के पहले मैच में 2 सितंबर को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखना चाहेंगे. विराट कोहली के नाम पहले से ही सबसे तेज 8000, 9000, 10,000, 11,000 और 12,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है.
एशिया कप में दोनों टीमों के आंकड़े
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 14 मुकाबले हुए हैं. इन दौरान टीम इंडिया ने सात मुकाबले जीते हैं. वहीं, 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है. एक मुकाबला रद्द हो गया हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है.