India World Cup Squad: 2011 वर्ल्ड कप से कितनी अगल हैं इस बार की टीम, दोनों टीमों के बीच ये है बड़ा अंतर
भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस मेगा इवेंट के लिए मंगलवार को टीम इंडिया (Team India) के 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कर दिया. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

भारत में साल 2011 के बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इसी वजह से रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली टीम इंडिया को खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. Asia Cup 2023 Super 4 Schedule: सुपर 4 में पाकिस्तान समेत इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की तुलना अगर साल 2011 की विजेता टीम से की जाए तो बड़े अंतर नजर आएंगे. एमएस धोनी की अगुवाई में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया की औसत आयु 28 साल थी. वहीं इस बार टीम की औसत आयु 30.06 साल है.

साल 2011 टीम की बल्लेबाजी में केवल सचिन तेंदुलकर थे 30 के पार, इस बार इतने खिलाड़ी

बता दें कि साल 2011 की वर्ल्ड टीम पर नजर डालें तो उस समय टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों में केवल सचिन तेंदुलकर एक ऐसे थे जिनकी उम्र 30 साल के पार थी. इसके अलावा कप्तान एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे धुरंधर खिलाड़ी टीम में शामिल थे. इन सभी की उम्र उस समय 30 से कम थीं औरये दिग्गज खुद को मैच विनर खिलाड़ी भी साबित कर चुके थे.

इस बार एलान की गई वर्ल्ड कप की टीम के बल्लेबाजों की उम्र पर नजर डाली जाए तो उसमें कप्तान रोहित शर्मा 36 साल, विराट कोहली 34 साल, सूर्यकुमार यादव 32 साल और केएल राहुल की 31 साल उम्र है. विराट कोहली साल 2011 वर्ल्ड कप विनर टीम का भी हिस्सा रहे हैं. वहीं इस बार 30 साल से कम उम्र के बल्लेबाजों में टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी ही है.

2011 वर्ल्ड कप की टीम में 3 स्पेशल स्पिनर, इस बार महज एक

जब साल 2011 के वर्ल्ड कप पर टीम इंडिया ने अपना कब्ज़ा जमाया था तब उस टीम में गेंदबाजों की भूमिका भी काफी अहम रही थी. उस समय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व जहीर खान और आशीष नेहरा कर रहे थे, जिनके पास काफी ज्यादा अनुभव था. वहीं स्पिनरों में टीम इंडिया के पास हरभजन सिंह के अलावा पीयूष चावला और आर अश्विन मौजूद थे.

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली इस बार की टीम में सिर्फ कुलदीप यादव के रूप में एक विशेषज्ञ स्पिनर को जगह मिली है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में बुमराह, शमी और सिराज शामिल है, जिसमें तीनों ही लंबे समय के बाद साथ खेलते हुए दिखाई देंगे.

दोनों टीमों में सबसे बड़ा अंतर ऑलराउंडर्स

जब साल 2011 का वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने अपने नाम किया था तब उस टीम में युवराज सिंह ने बतौर ऑलराउंडर काफी अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उस टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और यूसुफ पठान के रूप में ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी कुछ ओवर फेंक देते थे.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित हुई टीम पर नजर डालें तो उसमें सिर्फ रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का ऑप्शन नहीं देता है. हालांकि यह सभी खिलाड़ी ऊपरी क्रम में नहीं खेलते हैं. जबकि वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह वर्ल्ड कप 2011 की टीम में प्रमुख बल्लेबाज थे.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐसी है टीम इंडिया: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.