Asia Cup 2023 Super 4 Schedule: सुपर 4 में पाकिस्तान समेत इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल
एशिया कप 2023 (Photo credit: Twitter @StarSports)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. आज से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हुई हैं. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. मंगलवार को एशिया कप में श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान की टीम को 2 रन से हारकर एशिया कप से बाहर कर दिया. जबकि गुप-ए से टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं.

हर टीम 3 मुकाबले खेलेगी

एशिया कप में सुपर 4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज खेला जा रहा हैं. सुपर-4 में हर टीम 3-3 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद टॉप-2 टीमें 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेलेंगी. सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. IND vs PAK, Asia Cup 2023: आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें

बारिश की वजह से इस वेन्यू को बदलने की चर्चा चली थी, लेकिन कहा जा रहा है कि मुकाबला इसी जगह खेला जा सकता है. जबकि इसके बाद वह 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को बांग्लादेश से मुकाबला करेगी. ये सभी मैच भी कोलंबो में खेले जाएंगे हैं.

टीमों को ऐसे बांटा गया

बता दें कि इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की तरफ से सुपर-4 में टीमों को A1, A2, B1 और B2 नाम दिया गया था. टीम इंडिया A2 के तौर पर सुपर-4 में मौजूद है. इसके समीकरण कुछ ऐसे थे कि यदि ग्रुप-बी से श्रीलंका या बांग्लादेश क्वालिफाई नहीं कर पाता, तो अफगानिस्तान की टीम उसकी जगह क्वालिफाई जाता. फिर टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक टीम के साथ ही अफगानिस्तान से होता. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया 10, 12 और 15 सितंबर को क्या धमाल मचाती है.

बता दें कि आर प्रेमदासा स्टेडियम में अबतक कुल 155 वनडे खेले जा चुके हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 84 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 61 मैच जीते हैं. आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 232 रन और दूसरी पारी का 191 रन है.

सुपर-4 के मुकाबलों का शेड्यूल

6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

9 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

10 सितंबर- टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान

12 सितंबर- टीम इंडिया बनाम श्रीलंका

14 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

15 सितंबर- टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश