असम में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई तेज, तीसरे चरण में 335 FIR दर्ज, 416 लोग गिरफ्तार
Arrest (Img: TW)

गुवाहाटी: असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत तीसरे चरण में 416 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को यह जानकारी दी. यह कार्रवाई 21-22 दिसंबर की रात शुरू की गई थी.

पुलिस ने अब तक 335 मामले दर्ज किए हैं और गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "असम बाल विवाह के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है. तीसरे चरण में 416 गिरफ्तारियां हुई हैं और 335 मामले दर्ज किए गए हैं. हम इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए साहसिक कदम उठाते रहेंगे."

इससे पहले, फरवरी और अक्टूबर 2023 में सरकार ने बाल विवाह के खिलाफ दो चरणों में कार्रवाई की थी. फरवरी में पहले चरण में 3,483 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 4,515 मामले दर्ज किए गए. अक्टूबर में दूसरे चरण में 915 गिरफ्तारियां और 710 मामले दर्ज हुए थे.

सरकार का यह अभियान असम को बाल विवाह मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की जा रही है.