England vs Australia, Ashes Series 2023: इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच कल यानी 16 जून से एशेज सीरीज़ (Ashes Series) की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का आगाज भी इसी सीरीज से होगा. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ का पहला मैच बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) के मैदान पर खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं.
इंग्लैंड ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को 209 रनों हराकर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय फैंस के लिए अच्छी, अब मुफ्त में उठा पाएंगे सभी मैचों का लुफ्त
इस टीम का पड़ला भारी
बता दें कि एशेज सीरीज 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत हासिल की थी. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले में 275 रनों से जीत हासिल की थी. दूसरे मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 473 रन स्कोर बोर्ड पर लगाया था. वहीं दूसरी पारी में 230 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 236 रन बनाकर पहली पारी में सिमट गई थीं. इसके बाद दूसरी पारी में भी सिर्फ 192 रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में 14 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं, दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था. इसके बाद पांचवें टेस्ट में 146 रनों जीत दर्ज की थी.
इंग्लैंड ने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. हाल ही में इंग्लैंड ने आयरलैंड को एकलौते मुकाबले में हराया था. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज ड्रॉ रही थी. इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया था.
वहीं, 2022-23 में खेली गई इस सीरीज के तीनों मैच इंग्लैंड ने जीते थे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 22 साल में इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीता हैं. साल 2019 में खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज पर कब्ज़ा किया था.