BPL 2019 की ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान-कैटरीना कैफ की परफॉर्मेंस पर भड़कीं तसलीमा नसरीन, अश्लीलता को लेकर उठाए सवाल
सलमान खान, कैटरीना कैफ और तसलीमा नसरीन (Photo Credits: Twitter)

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 (Bangladesh Premier League 2019) में अपनी रॉकिंग परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता. यहां वो स्टार परफॉर्मेर्स के रूप में नजर आए. इस इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन ढाका के शेर-ए- बंगला स्टेडियम (Sher-e-Bangla National Cricket Stadium) में किया गया था जहां बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजीद (Sheikh Hasina Wajed) भी मौजूद थी. ये कार्यक्रम 5 घंटों तक चला जहां अंत में सलमान और कैटरीना ने अपनी परफॉर्मेंस दी. अब इस समारोह के बाद लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने इवेंट के आयोजकों को जमकर फटकार लगाई है और बॉलीवुड एक्टर्स की परफॉर्मेंस को भी असभ्य बताया है. ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बुरी खबर, इस बड़े खिलाडी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से किया गया बाहर

तसलीमा ने सलमान और कैटरीना को फटकारते हुए कहा कि वो अर्धनग्न लड़कियों के साथ डांस कर रहे थे जोकि इस्लाम की सीख के खिलाफ है. तसलीमा ने ट्विटर पर लिखा, "सलमान खान, कैटरीना कैफ और अर्धनग्न लड़कियां कल अश्लील गानों पर बांग्लादेश जैसे एक मुस्लिम प्रधान देश में डांस कर रहे थे. ये हिजाबी, बुर्कावाली, दाढ़ी रखे हुए मुल्ला जो ऑडियंस में बैठे थे वो भी काफी खुश दिख रहे थे. ये सभी गैर-इस्लामिक चीजों को पसंद करते हैं जब तक कि किसी और देशों से आ रही हों."

तसलीमा के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद कई लोगों ने उनके इस बयान के लिए उनका समर्थन करते हुए यहां स्टैंड लेने के लिए उनकी सराहना की है.

बताते चलें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत 11 दिसंबर से होने जा रही है और इसका अंत 17 जनवरी, 2020 को होगा. इस टूर्नामेंट में 46 मैच खेले जाएंगे जिसमें 4 प्ले ऑफ मैच भी शामिल हैं.