Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का पहला मुकाबला 22 नवंबर( शुक्रवार) से पर्थ(Perth) के पर्थ स्टेडियम(Perth Stadium) में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की बहुप्रतीक्षित शुरुआत अब कुछ ही घंटों में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह महामुकाबला न केवल दो बेहतरीन टेस्ट टीमों की भिड़ंत होगी, बल्कि यह देखना भी रोमांचक होगा कि भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज विराट कोहली इस सीरीज में किस अंदाज में खेलते हैं. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड
36 वर्षीय कोहली का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में भारत की सफलता का एक प्रमुख कारक रहा है. हालांकि हाल के समय में उनका टेस्ट फॉर्म गिरावट पर है, लेकिन डाउन अंडर में कोहली का रिकॉर्ड उन्हें एक बार फिर से चमकने का मौका देगा.
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1,352 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सबसे पसंदीदा जगह एडिलेड ओवल रही है, जहां उन्होंने 4 टेस्ट में 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं. वहीं, गाबा उनका सबसे कठिन मैदान रहा है, जहां उन्होंने 1 टेस्ट में केवल 20 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की बेहतरीन पारियाँ
एडिलेड टेस्ट के दौरान 115 और 141 रन(BGT 2014-15 )
मेलबर्न टेस्ट में 169 रन(BGT 2014-15)
पर्थ टेस्ट के दौरान 123 रन(BGT 2018-19)
ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न वेन्यू पर विराट कोहली का प्रदर्शन
मैदान | रन | मैच | औसत | शतक |
---|---|---|---|---|
एडिलेड ओवल | 509 | 4 | 63.62 | 3 |
गाबा | 20 | 1 | 10.00 | 0 |
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड | 316 | 3 | 52.66 | 1 |
पर्थ स्टेडियम | 140 | 1 | 70.00 | 1 |
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 248 | 3 | 49.60 | 1 |
डब्ल्यूएसीए(WACA) | 119 | 1 | 59.50 | 0 |
ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने कई यादगार पारियां खेली हैं, जिनमें 2014-15 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का एडिलेड टेस्ट सबसे खास है. इस मैच में उन्होंने 115 और 141 रन की पारी खेली थी. मेलबर्न में उसी सीरीज में 169 रन और 2018-19 में पर्थ टेस्ट में 123 रन की शानदार पारी ने उनके कद को और बढ़ाया.
इस ट्रॉफी में विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी. उनके फैंस को उम्मीद है कि वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौटेंगे और इस बार पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं. यह सीरीज उनके करियर की आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो सकती है, और वे इसे यादगार बनाना चाहेंगे. कई मायनों में यह सीरीज कोहली के लिए खास है. अगर वह इस मौके को भुनाते हैं, तो उनका नाम ऑस्ट्रेलिया में सफल भारतीय बल्लेबाजों की सूची में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा.