Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का पहला मुकाबला 22 नवंबर( शुक्रवार) से पर्थ(Perth) के पर्थ स्टेडियम(Perth Stadium) में खेला जाएगा. इस ट्रॉफी की प्रतिष्ठा के साथ-साथ सभी की निगाहें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. हालांकि, विराट का हालिया फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 की शर्मनाक हार में कोहली ने सिर्फ 93 रन बनाए थे. लेकिन पर्थ टेस्ट विराट कोहली के लिए खुद को साबित करने और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका लेकर आ रहा है. यह भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए खास होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डालें इन पर एक नजर
एक शतक और इतिहास रचने को तैयार विराट
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट शतक लगा चुके हैं, फिलहाल इस मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से टॉप स्थान पर हैं. अगर कोहली पर्थ में शतक जड़ते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके अलावा, अगर कोहली पूरी सीरीज में चार शतक लगा देते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10 शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले जैक हॉब्स (इंग्लैंड) 9, वॉली हैमंड (इंग्लैंड) 7, हर्बर्ट सटलिफ (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत) ने 6 विकेट जड़े हैं.
पर्थ टेस्ट में 74 रन बनाकर एक और उपलब्धि हासिल करेंगे कोहली
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने वहां अब तक सभी फॉर्मेट में 3426 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक शामिल हैं. अगर पर्थ टेस्ट में वह 74 रन और बनाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 3500 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. ऐसा करने वाले वह सिर्फ तीसरे विदेशी बल्लेबाज होंगे. उनसे पहले वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स और डेसमंड हेन्स यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.