Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी मुकाबला 18 नवंबर(सोमवार) को होबार्ट(Hobart) के बेलेरिव ओवल(Bellerive Oval) में खेला गया था. भले ही पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती हो, लेकिन टी20 सीरीज में वे मेजबान टीम से पूरी तरह से हार गए. ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच में, एक पाकिस्तानी समर्थक को स्टैंड में रखे जाने वाले ‘पोस्टर’ से भी निपटना पड़ा. वह इमरान खान के 1992 विश्व कप के मशहूर पोस्टर को प्रदर्शित कर रहा था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे जाने के लिए कह दिया. पूर्व क्रिकेटर अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे और बाद में प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल को लेकर कुछ आरोपों के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.
होबार्ट में पाकिस्तानी प्रशंसक को स्टेडियम से निकाला
It seems like posters of Imran Khan holding the 1992 World Cup Trophy are banned at Australian cricket grounds.
Absolutely ridiculous.#AUSVPAK #Cricket pic.twitter.com/zaYj9dkbnX
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) November 20, 2024