PM Modi Receives Order of Excellence Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुयाना की ऐतिहासिक यात्रा पर है. जहां पीएम मोदी को गुयाना के सबसे बड़े सम्मान ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस सम्मान से राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली (President Mohamed Irfaan Ali) ने सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है। जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
वहीं इससे पहले गुयाना की ऐतिहासिक यात्रा पर गए पीएम मोदी ने बुधवार सुबह (भारतीय समयानुसार) जॉर्जटाउन पहुंचने के तुरंत बाद कई कैरेबियाई कम्युनिटी (सीएआरआईसीओएम) के नेताओं से मुलाकात की. बता दें यह 56 वर्षों में दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. यह भी पढ़े: PM Modi In Nigeria: नाइजीरिया में GCON अवार्ड से सम्मानित हुए पीएम मोदी, महारानी एलिजाबेथ के बाद ये सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता बने; VIDEO
पीएम मोदी ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस सम्मान से सम्मानित
#WATCH जॉर्जटाउन, गुयाना: गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने पीएम नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।
(वीडियो: ANI/डीडी न्यूज) pic.twitter.com/FPsL45t3Xh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
गुयाना के राष्ट्रपति ने (बुधवार शाम, भारतीय समयानुसार) एक्स पर पोस्ट किया, "कल शाम, मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय राजकीय दौरे के लिए गुयाना में स्वागत किया. बाद में शाम को जॉर्जटाउन के गुयाना मैरियट होटल में मुझे प्रधानमंत्री मोदी को कई
सीएआरआईसीओएम नेताओं से मिलवाने का सौभाग्य मिला, जो दूसरे भारत-सीएआरआईसीओएम शिखर सम्मेलन के लिए यहां आए हैं. इस बैठक ने भारत और कैरीबियाई देशों के बीच मजबूत होते संबंधों को रेखांकित किया, जो साझा मूल्यों और आपसी प्रगति के दृष्टिकोण पर आधारित है।"
गुयाना के नेता ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना में भारतीय प्रवासियों के सदस्यों से जुड़ने का अवसर भी मिला. उन्होंने कहा, "हमारी 'वन गुयाना' पहल के तहत सांस्कृतिक प्रदर्शन को देखना बहुत ही सुखद था, जो कि विविधता में एकता और हमारे राष्ट्रों को जोड़ने वाले गहरे संबंधों का सेलीब्रेशन था.
अली ने कहा, "आज हम उच्च स्तरीय चर्चाओं में शामिल होने और समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर के माध्यम से कई समझौतों को औपचारिक रूप देने के लिए तत्पर हैं. यह यात्रा गुयाना और भारत के बीच स्थायी साझेदारी का प्रमाण है और मुझे विश्वास है कि इससे भविष्य में और भी अधिक सहयोग बढ़ेगा. (इनपुट एजेंसी के साथ)