नई दिल्ली: 2050 तक दुनिया में बच्चों को जलवायु परिवर्तन, जनसांख्यिकीय बदलाव और तकनीकी असमानताओं के कारण कई गंभीर संकटों का सामना करना पड़ सकता है. यूनिसेफ की ताजा रिपोर्ट ने चेतावनी दी है कि यदि वैश्विक नीतियों में सुधार नहीं किया गया, तो आने वाले दशकों में बच्चों के लिए हालात और खराब हो सकते हैं.
यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने कहा, "बच्चे आज जलवायु संकट और ऑनलाइन खतरों जैसे कई संकटों का सामना कर रहे हैं, जो आने वाले समय में और गंभीर हो जाएंगे. खासकर लड़कियों के लिए दशकों की प्रगति खतरे में है."
तीन बड़े खतरे
यूनिसेफ की रिपोर्ट में 2050 तक बच्चों के भविष्य को प्रभावित करने वाले तीन प्रमुख खतरों की पहचान की गई है.
1. जनसांख्यिकीय बदलाव
2050 तक दुनिया की आबादी 10 अरब तक पहुंचने का अनुमान है, जिसमें बच्चों की संख्या 2.3 अरब के आसपास बनी रहेगी. हालांकि, उनकी हिस्सेदारी वैश्विक आबादी में घटकर बहुत कम हो जाएगी.
- सब-सहारा अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में बच्चों की संख्या में तेज वृद्धि होगी, जबकि विकसित देशों में बच्चे आबादी का सिर्फ 10% या उससे भी कम रह सकते हैं.
- इससे इन बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के अवसरों को सुनिश्चित करने की चुनौती पैदा होगी.
2. जलवायु परिवर्तन
अगर ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन की वर्तमान प्रवृत्ति जारी रही, तो 2050 तक बच्चों को 2000 की तुलना में:
- 8 गुना अधिक गर्मी की लहरें,
- 3 गुना अधिक बाढ़, और
- 1.7 गुना अधिक जंगल की आग झेलनी पड़ सकती हैं.
इन खतरों का सबसे अधिक प्रभाव गरीब और विकासशील देशों के बच्चों पर पड़ेगा.
3. तकनीकी असमानता
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई तकनीकों ने प्रगति के नए द्वार खोले हैं, लेकिन ये अमीर और गरीब देशों के बीच असमानता को और बढ़ा सकते हैं.
- विकसित देशों में 95% लोग इंटरनेट से जुड़े हैं, जबकि गरीब देशों में यह आंकड़ा केवल 26% है।
- बच्चों के डेटा की सुरक्षा और ऑनलाइन शिकारियों से बचाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
क्या हो सकते हैं समाधान?
यूनिसेफ ने बताया कि इन खतरों से निपटने की जिम्मेदारी आज के नीति-निर्माताओं पर है.
- शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
- हरित ऊर्जा और उत्सर्जन में कटौती
- गरीब देशों में तकनीकी पहुंच बढ़ाना
यूनिसेफ की डिप्टी डायरेक्टर सेसिल एप्टेल ने कहा, "आज के नेताओं के पास इन समस्याओं को हल करने के साधन और अवसर हैं. अगर तुरंत कदम उठाए गए, तो बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है."
2050 में बच्चों को जलवायु और सामाजिक असमानताओं से बचाने के लिए आज ही ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.